Sunday , November 23 2025

पारवारिक विवाद में चार आरोपियों को अग्रिम जमानत…

पारवारिक विवाद में चार आरोपियों को अग्रिम जमानत…

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। बेवजह परिवार में रोजाना झगड़ने वाले एक परिवार के चार सदस्यों को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है। हालांकि साथ ही अदालत ने उन्हें हिदायत दी है कि अगर वे फिर से उलझें तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी और उन्हें घर व पड़ोस में अशांति फैलाने के जुर्म में जेल भेज दिया जाएगा।

कड़कड़डूमा अदालत ने जगतपुरी के एक परिवार के चार भाइयों को आपस में झगड़ने के मामले में 10-10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। साथ ही उन्हें हिदायत दी है कि वे भविष्य में इस तरह के कृत्य में शामिल न हों। दरअसल, इन भाइयों में से दो एक तरफ हैं और दो दूसरी तरफ। चारों भाई शादीशुदा हैं। छोटी-छोटी बातों में इनका झगड़ा होता रहता है। पुलिस कई बार इनके खिलाफ अशांति फैलाने का कलंदरा काट चुकी है। इस बार मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद भाइयों की तरफ से अदालत में जमानत याचिका दायर की गई। अदालत ने पूरे मामले को सुनने के बाद इन भाइयों को शांति से रहने का निर्देश दिया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट