Sunday , November 23 2025

नीतीश ने कश्मीर में आतंकी हमले में घायल बिहारियों की मदद के आदेश दिए…

नीतीश ने कश्मीर में आतंकी हमले में घायल बिहारियों की मदद के आदेश दिए…

पटना, 05 अप्रैल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताया है, जिसमें राज्य के दो प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं। सोमवार देर रात जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले दो मजदूरों पर गोलीबारी की घटना दुखद है। स्थानिक आयुक्त को समन्वय स्थापित कर हमले में घायल दोनों मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’

सियासी मियार की रिपोर्ट