Saturday , September 21 2024

रिन्यू पॉवर की परियोजना में निवेश करेगा जापान का समूह मित्सुई…

रिन्यू पॉवर की परियोजना में निवेश करेगा जापान का समूह मित्सुई…

नई दिल्ली, 06 अप्रैल । जापान की सामान्य व्यापार एवं निवेश कंपनी मित्सुई भारत की कंपनी रिन्यू पॉवर की नवीकरण ऊर्जा परियोजना (आरटीसी) में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। रिन्यू पॉवर ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने मित्सुई ऐंड कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी द्वारा विकसित की जा रही आरटीसी (राउंड दी क्लॉक या चौबीस घंटे) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना में मित्सुई निवेश करेगी।’’ बयान में सौदे की राशि के बारे में जानकारी नहीं दी गई।

रिन्यू पॉवर ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) को बिजली आपूर्ति के लिए पिछले वर्ष 400 मेगावॉट के राउंड दी क्लॉक (आरटीसी) ऊर्जा खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत कंपनी 1,300 मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करेगी। इस परियोजना के तहत राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में पनबिजली संयंत्र और सौर ऊर्जा सह स्टोरेज संयंत्र की स्थापना की जाएगी। परियोजना का व्यावसायिक परिचालन 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। मित्सुई के भारत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में अवसंरचना परियोजनाओं के प्रभारी एवं महाप्रबंधक रियोईचिरो उनो ने कहा, ‘‘हम भारत को संभावनाओं से भरे बाजार के रूप में देखते हैं।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट