गोयल ने कोक्लियर लिमिटेड को भारत में विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए आमंत्रित किया..

सिडनी, 07 अप्रैल। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हियरिंग ऐड (सुनने में मदद देने वाले उपकरण) विनिर्माता कंपनी कोक्लियर लिमिटेड को भारत में विनिर्माण इकाई की स्थापना करने के लिए आमंत्रित किया। गोयल ने कहा कि ऐसा करके कंपनी को घरेलू बिक्री का मौका तो मिलेगा ही, इसके साथ-साथ अन्य देशों को निर्यात के लिए भी एक बड़ा बाजार मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के कारोबारियों के साथ एक बैठक में गोयल ने कहा कि कोक्लियर इम्प्लांट दोनों देशों के बीच हुए व्यापार समझौते का हिस्सा हैं। भारत ने इस उत्पाद पर शुल्क में छूट दी है। बीते 27 साल में कंपनी ने भारत में करीब 27,000 उत्पाद बेचे हैं। गोयल ने कहा, ‘‘इसमें अपार संभावनाएं हैं। ऊंची कीमत अवरोधक हो सकती है लेकिन यदि आप भारत में विनिर्माण करने और भारतीय प्रतिभा और कौशल का उपयोग करके प्रतिस्पर्धी कीमत पर इसे बनाने के बारे में सोचते हैं तो न केवल भारत में बल्कि बाकी की दुनिया में भी आपको बड़ा बाजार मिलेगा।’’ कोक्लियर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रेसिडेंट डिग हॉविट ने कहा कि कि वह भारत में विनिर्माण केंद्र स्थापित करने के बारे में विचार करेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal