जामिया ने कौशल विकास के लिए आईबीएम से समझौता किया…

नई दिल्ली, 08 परिल । तकनीकी, व्यावसायिक और नौकरी की तैयारी जैसे आवश्यक कौशल के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (यूपीसी) ने आईबीएम स्किल्स बिल्ड सीएसआरबीओएक्स फाउंडेशन के साथ एक समझौता किया है। यह फाउंडेशन 7500 से अधिक लर्निंग गतिविधियों, पाठ्यक्रमों के साथ एक मुफ्त एक्सेस डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों और नौकरी चाहने वालों में इंडस्ट्री-रेलिवेंट कौशल विकास पर केंद्रित है।
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि यह सहयोग छात्रों को और अधिक रोजगारपरक बनाकर उनके प्रोफेशन और नौकरी पाने की तैयारी के कौशल को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही उद्योग और शिक्षा के बीच सेतु का काम भी करेगा। तकनीकी कौशल में स्पेशल डोमेन से संबंधित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सुरक्षा, डेटा विज्ञान आदि कोर्स शामिल होंगे। व्यावसायिक कौशल संचार में इम्प्रूविंग कम्युनिकेशन, क्रिटिकल और क्रिएटिव थिंकिंग जैसे कोर्स भी शामिल होंगे। जॉब रेडीनेस स्किल्स में रिज्यूमे राइटिंग, इंटरव्यू आदि जैसे विषय शामिल होंगे। पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध हैं और उन सभी स्नातकों और स्नातकोत्तरों के लिए खुले हैं जो अपने पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं। वे छात्रों के लिए कुछ ऑफलाइन जॉब रेडीनेस वर्कशॉप भी आयोजित करेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal