जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ट्रक चालक ने तीन प्रदर्शनकारियों को कुचला…

जम्मू, । जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को पेयजल की आपूर्ति करने वाले पाइप की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया।
अधिकारियों ने बताया कि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक एक तीखे मोड़ पर वाहन मोड़ने में नाकाम रहा और उसने कुछ लोगों को कुचल दिया, जो वहां चेनानी इलाके में अपने क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति करने वाले पाइप की मरम्मत कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
उधमपुर की उपायुक्त इंदु चिब ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीन घायलों का इलाज चल रहा है लेकिन उनमें से एक की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal