युवती ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बहाने ठगा..

नई दिल्ली, । शाहदरा में युवती ने इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती कर क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बहाने ठग लिया। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को शाहदरा साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पीड़ित 23 वर्षीय अमन सोनी शाहदरा के कैलाश नगर में रहते हैं और निजी कंपनी में काम करते हैं। अमन के अनुसार, इसी साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई। दोनों बातचीत करने लगे। कुछ समय बाद युवती ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को कहा और बताया कि कुछ ही समय में रुपये दोगुने हो जाते हैं। अमन ने उसे 10 हजार रुपये भेज दिए। 10 मिनट बाद उसने दोबारा 20 हजार रुपये और भेजने को कहा। अमन ने 20 हजार रुपये भेज दिए तो युवती ने 20 मिनट बाद 40 हजार रुपये और मांगे। अमन ने कहा कि अब 10 हजार रुपये ही हैं तो युवती ने उतना ही भेजने को कहा। इस पर अमन को शक हुआ और उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर युवती ने रुपये देने से मना कर दिया और मोबाइल बंद कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal