महाराष्ट्र में कोरोना के 132 नये मामले चार की मौत..

औरंगाबाद/मुंबई, 10 अप्रैल\। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी के 132 नए मामले सामने आए और इसके चार मरीजों मौतें हुईं हैं। रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,75,080 हो गई है और चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,816 हो गई है। इस दौरान 135 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 77,26,461 हो गई हैं। राज्य में रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हो गई हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में अभी 803 सक्रिय मामले हैं जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal