शाहरुख खान ने ‘पठान’ के क्रू मेंबर के प्रति आभार व्यक्त किया…

मुंबई, 10 अप्रैल । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म पठान के ‘पठान’ के क्रू मेंबर के प्रति आभार व्यक्त किया है। शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने पठान के इंटरनेशनल शेड्यूल की शूटिंग को पूरा किया है। शाहरूख ने दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पठान के अहम सीन्स और गाने की शूटिंग को पूरा किया है। शाहरूख ने पठान के क्रू मेंबर और फिल्म का सहायक निर्देशक अभिषेक अनिल तिवारी की कड़ी मेहनत और दक्षता के लिए आभार व्यक्त किया है। शाहरुख खान ने अपने हैंड रिटर्न पत्र में लिखा, ‘पठान को हम सभी के लिए शानदार अनुभव बनाने के लिए अभिषेक का धन्यवाद। आप बहुत ही विन्रम और प्रभावित करने वाले व्यक्ति हैं और इससे आपने पठान में मेरी जॉब को बहुत ही आसान बना दिया, वो बहुत ही सराहनीय है। मैं आपको फिल्मों में अच्छे जीवन के बिताएं पलों के लिए याद करूंगा। सिद्धांत आनंद के निर्देशन में बनी पठान अगले साल 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस वीकेंड के मौके पर रिलीज होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal