सिसोदिया ने निजी विद्यालयों को फीस बढ़ाने की अनुमति देने पर उप्र सरकार पर निशाना साधा..

नई दिल्ली,। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निजी विद्यालयों को शुल्क बढ़ाने की अनुमति देने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत उत्तर प्रदेश सरकार की रविवार को निंदा की और आरोप लगाया कि वह ‘‘देश को अशिक्षित’’ रखना चाहती है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को अभिभावकों की स्थिति को समझना चाहिए।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पंजाब में 16 मार्च को आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के 10 दिन के भीतर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निजी विद्यालयों को शुल्क नहीं बढ़ाने का आदेश जारी किया।’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘एक ओर, 25 मार्च को उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और उसने आदेश पारित किया कि निजी विद्यालयों को शुल्क बढ़ाने और माता-पिता को लूटने की पूरी आजादी है।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान कई लोगों की आजीविका समाप्त हो गई और ऐसे में शुल्क बढ़ाने से उन्हें परेशानी होगी।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘वे सरकारी स्कूल में सुधार के लिए काम नहीं कर सकते। आम आदमी कहां जाएगा? कोविड के दौरान लोगों का रोजगार चला गया। आप सरकारी विद्यालयों की हालत सुधारने के लिए काम नहीं करेंगे और आप निजी विद्यालयों को शुल्क बढ़ाने की अनुमति देंगे। आप देश को अशिक्षित रखना चाहते हैं। यह भाजपा के शासन का मॉडल है। कृपया अभिभावकों के बारे में भी सोचिए।’’ उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने शुल्क बढ़ोतरी से निजी विद्यालयों को रोकने के लिए क्या काम किया है।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘पहले दिल्ली में निजी विद्यालय शुल्क में मनमानी बढ़ोतरी कर सकते थे, लेकिन हमने 2015 में इस पर रोक लगा दी। पिछले सात साल में, हमने निजी विद्यालयों को शुल्क बढ़ाने से रोका है और इसके बाद हमने एक ऐसी प्रणाली लागू की कि यदि वे शुल्क में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए दिल्ली सरकार से अनुमति लेनी होगी। सरकार ने यह पता लगाने के लिए उनके खातों का विश्लेषण किया कि उन्हें शुल्क बढ़ोतरी की वास्तव में आवश्यकता है या नहीं।’’
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal