Saturday , September 21 2024

मेघालय के गांवों में 350 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे..

मेघालय के गांवों में 350 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे..

शिलांग, । मेघालय में सभी गांवों को मोबाइल नेटवर्क के दायरे में लाने के लिए 350 से अधिक मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मेघालय के 6,839 गांवों में से 1,164 गांवों में फिलहाल मोबाइल नेटवर्क नहीं है।

मेघालय के मुख्य सचिव ने हाल में दूरदराज के 1,164 गांवों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस पर 726.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएनएल ने 352 मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी दे दी है। इससे वंचित गांवों को भी मोबाइल सेवाओं के दायरे में लाया जा सकेगा।

सियासी मीयार की रिपोर्ट