बस्ती-सिद्धार्थनगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुभाष यदुवंश जीते…
बस्ती, 12 अप्रैल। विधान परिषद चुनाव की मतगणना शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश को कुल 5203 वोट मिले वहीं विपक्ष के सपा नेता एवम पूर्व एमएलसी रहे संतोष यादव उर्फ सन्नी यादव को कुल 909 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवशी ने 4294 वोट पाकर रिकॉर्ड मतो से जीत हासिल की।
वहीं मतगणना के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो पाए। सपा प्रत्याशी पूर्व एमएलसी ने जमकर प्रशासन पर हमला बोला और कहा बस्ती प्रशासन बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही है।
आयोग पर भी सवाल उठाते हुए संतोष यादव उर्फ सनी यादव ने कहा कि उन्होंने कितनी बार शिकायत किया, लेकिन आयोग ने उनकी शिकायतों का कोई ना तो जवाब दिया ना कार्रवाई किया। बीजेपी के इशारे पर आयोग ने काम किया। सत्ता के दबाव के चलते पुलिस वालों ने खुद बूथ कैपचरिंग किया और फर्जी वोट मारे लोकतंत्र इस सरकार में नहीं है,अब हम कोर्ट जाएंगे।
जीत हासिल करने के बाद बीजेपी प्रत्यासी सुभाष यदुवंशी ने कहा कि यह जीत हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन कल्याणकारी नीतियों के वजह से हुई है। इसके साथ ही हमारे तीनो जिले सांसद, नेता एवं सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की देन है। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी की सभी प्रधान एवं बीड़ीसी के साथ विकास कार्यों को लेकर मिलजुलकर संवाद स्थापित करके और उनकी समस्याओं को सुनेंगे और सरकार से बात कर उनकी समस्याओं का निदान करेंगे, वहीं बस्ती संतकबीरनगर सिद्धार्थ नगर जिले में विकास की गंगा बहेगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट