जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं रणवीर सिंह….

मुंबई, 22 अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं।..
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह गुजराती शाख्स का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे, जो समाज की पितृसत्तात्मक सोच और कुरितियों का पुरजोर विरोध करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को लेकर रणवीर सिंह ने कहा, “मैं वाकई खुशी से फूला नहीं समा रहा हूं और सच कहूं तो सातवें आसमान पर हूं क्योकि यह फिल्म एक तरह से ऑडियंस को बहुत एंटरटेन भी करती है तो वहीं एक स्पेशल दिल छू लेने वाला सोशल मेसेज भी देती है। मुझे खुशी इस बात की है ट्रेलर पर जिस तरह से लोगो का रिएक्शन मिल रहा है उससे जाहिर है कि फिल्म भी लोगो को बहुत पसंद आएगी।”
रणवीर सिंह ने कहा, “ जयेशभाई के किरदार को तैयार करने के लिए मैंने निर्देशक दिव्यांग के साथ काफी वर्कशॉप की है जयेशभाई के हाव-भाव, बॉडी लैंग्वेज, उसके बोलने का लहजा, उसकी आवाज, चाल-ढाल… उसकी लगभग हर चीज पर दिल से काम किया है। फिल्म की नरेशन सुनते वक्त ही मैनें जैसे दूसरे पैराग्राफ की पहली लाईन सुनी थी फिल्म को हां कर दिया था और नरेशन में ही मैं सुनते -सुनते जयेश भाई की तरह रिएक्ट कर रहा था। मुझे उस वक्त ही अंदाजा हो गया था कि ‘जयेशभाई जोरदार’ बहुत ही जोरदार तरीके से ऑडियंस का दिल चुरा ले जाएगा।”
गौरतलब है कि फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडेय,बोमन ईरानी और रत्न पाठक शाह भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal