हीरो इलेक्ट्रिक इविफाई को करेगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की आपूर्ति…

नई दिल्ली, 25 अप्रैल । हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने प्रौद्योगिकी-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन लॉजिस्टिक कंपनी इविफाई के साथ गठजोड़ किया है। इस करार के तहत हीरो इलेक्ट्रिक अगले दो वर्षों में इविफाई को 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की आपूर्ति करेगी।
हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति की जाने वाली पहली 50 इकाइयां पहले से ही उत्पादन चरण में हैं और अगले महीने तक सौंप दी जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, कंपनी साल के अंत तक कई टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में इविफाई की तरफ से तैनात किए जाने वाले 500 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भी आपूर्ति करेगी।
हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा, ‘बी2बी साझेदारी ईवी उद्योग को शून्य-उत्सर्जन लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए पार्टनर विशेषज्ञता और ताकत का आदान-प्रदान और उपयोग करने में सक्षम बनाएगी।’
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने संसाधनों का लाभ उठाएगी और भविष्य में इस तरह की कई और भागीदारी करेगी।
इविफाई के सीईओ देवर्षि अरोड़ा ने कहा, ‘यह साझेदारी हमें भारत में ईवी लॉजिस्टिक परिदृश्य की नए सिरे से कल्पना करने में मदद करेगी।’ स्विगी अपने आपूर्ति कर्मचारियों को
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal