फतेहपुर में कोठरी में आग लगने से दो बच्चियों की मौत…

फतेहपुर, 25 अप्रैल। फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या डेरा में सोमवार तड़के एक कोठरी में अचानक आग लग गई जिसमें झुलस कर दो बच्चियों की मौत हो गई।
चांदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि अयोध्या डेरा के राकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ तड़के करीब चार बजे कोठरी की बाहर से कुंडी बंद कर गेहूं की कटाई करने खेत चले गए, कोठरी के अंदर उनकी दो और पांच वर्ष की दो बेटियां सो रही थीं।
उन्होंने बताया कि कोठरी में अंधेरा था इसलिए दंपति ने अंदर दीपक जला छोड़ दिया था और उसी दीपक से अचानक आग लग गई, जिससे दोनों बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। उन्होंने बताया कि घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुरी तरह से झुलसी दूसरी बच्ची को तत्काल कानपुर के एक अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच आरंभ कर दी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal