बदायूं में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला समेत तीन की मौत...

बदायूं (उप्र) 26 अप्रैल बदायूं जिले में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहसवान चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के बदायूं मेरठ मार्ग पर मुजरिया चौराहे के पास आज यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि गांव नगला सलारपुर के रहने वाले प्रमोद (28), शीला देवी (70) एवं अनार सिंह (40) एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव नगला सालार से दवा लेने सहसवान जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal