मुख्यमंत्री के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक किए गए निलंबित..

लखनऊ, 26 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक विनय पांडे को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।
ट्वीट में कहा गया ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन न करने, शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा शासन स्तर के निर्देशों का अनुपालन न किए जाने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तत्कालीन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को निलंबित करने का आदेश दिया है।’
हाल में बलिया में उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद से पांडे के खिलाफ कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थीं। उस समय वह माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात थे।
पांडे को 21 अप्रैल को ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से हटाकर साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं के निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal