अमित टंडन के गुड नाइट इंडिया शो के बढ़ाए गए 24 मजेदार एपिसोड्स…

मुंबई, 26 अप्रैल । टीवी शो गुड नाइट इंडिया की घर-घर लोकप्रियता बढ़ रही है। लोग इस शो को काफी पसंद कर रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने शो के 24 नए एपिसोड्स को बढ़ाने का फैसला किया। छोटे पर्दे पर अपनी करियर की शुरुआत करने वाले कॉमेडियन अमित टंडन अपने शो को मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश है।
अमित टंडन कहते हैं, हमने गुड नाइट इंडिया की शुरुआत एक हल्के-फुल्के पारिवारिक कॉमेडी शो के रूप में की थी। शो का मकसद हमेशा से दर्शकों का मनोरंजन करना रहा है। इसके लिए हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हम भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस बात से मैं काफी खुश हूं कि दर्शक इतने बड़े स्तर पर शो के साथ जुड़ रहे हैं, और लेटेस्ट एपिसोड की डिमांड कर रहे है। यह सबसे अच्छा एहसास है। गुड नाइट इंडिया के हंसी से भरे एपिसोड जल्द आने वाले है। अमित टंडन को चलो कोई बात नहीं, कॉमेडी प्रीमियम लीग और कॉमेडियन ऑफ द वल्र्ड के लिए जाना जाता है। गुड नाइट इंडिया सोनी सब टीवी का प्रमुख शो है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal