असम में कैंसर से निपटने के ‘टाटा ट्रस्ट’ के मॉडल के तहत कई अस्पतालों की स्थापना की जाएगी

गुवाहाटी, 27 अप्रैल । असम में कैंसर से निपटने के ‘टाटा ट्रस्ट’ मॉडल के तहत कई कैंसर अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी कुल 17 चिकित्सकीय सुविधाओं में से सात की नींव बृहस्पतिवार को रख सकते हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असम के अलावा पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऐसी चिकित्सकीय सुविधाओं की स्थापना की जाएगी। इनकी स्थापना के लिए क्षेत्रों का चयन रणनीतिक रूप से किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमावर्ती राज्यों के मरीजों को भी सभी सेवाएं मिल पाएं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी डिब्रूगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में परियोजना के तहत सात अन्य अस्पतालों की नींव रख सकते हैं, जबकि तीन अन्य का काम लगभग पूरा हो चुका है और इस साल अंत तक उन्हें खोला जा सकता है। ‘टाटा ट्रस्ट’ के एक प्रवक्ता ने कहा, “ये अस्पताल असम कैंसर केयर फाउंडेशन (एसीसीएफ) के अधीन आएंगे। असम सरकार और टाटा ट्रस्ट ने जून 2018 में कैंसर देखभाल इकाइयों की स्थापना के लिए एसीसीएफ परियोजना की शुरुआत की थी।’’ ‘टाटा ट्रस्ट’ ने ‘एडवांटेज असम-ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2018’ के दौरान परियोजना को औपचारिक आकार देते हुए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal