साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम की रिलीज पर मेकर्स ने किया विचार, इस समर में रिलीज हो सकती है अजय देवगन की फिल्म

मुंबई, 27 अप्रैल बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म रनवे 34 की रिलीज को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। उनकी ये फिल्म आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब जानकारी आ रही है कि अभिनेता की अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम की रिलीज डेट को फाइनल कर लिया गया है। इस साइकोजिकल थ्रिलर फिल्म की कहानी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो अपनी अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए एक जर्नी पर निकल जाता है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स इस फिल्म के मई से जुलाई के बीच रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या सिनेमाघरों में इस को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। अनीस बज्मी के निर्देशित इस फिल्म को अब गुजरात स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी और अनिल रूंगटा की कंपनी ने खरीद लिया है। ये फिल्म अब रूंगटा कंपनी के बैनर तले रिलीज होगी। आपको बता दें, अनीस बज्मी और अजय देवगन की जोड़ी की ये चौथी फिल्म है। इस पहले दोनों की जोड़ी हलचल, प्यार तो होना ही था और दीवानगी में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, बात अगर अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 की करें तो वो इस फिल्म में पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, आकांक्षा सिंह और अंगिरा धर भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी कोच्चि से दोहा जा रही फ्लाइट में हुई सच्ची घटना से प्रेरित है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal