आर्सनल, टोटैनहैम जीत से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ में कायम

लंदन, 02 मई । आर्सनल और टोटैनहैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अपने अपने मैच जीतकर अगले सत्र में होने वाली चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखी।
आर्सनल ने गैब्रियल के हेडर पर किये गये गोल की मदद से वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर अंकतालिका में अपना चौथा स्थान बनाये रखा।
टोटैनहैम ने सोन हियुंग मिन के दो गोल की मदद से लीस्टर सिटी को 3-1 से पराजित किया। टोटैनहैम के 34 मैचों में 61 अंक हैं और वह आर्सनल से दो अंक पीछे है।
ईपीएल में शीर्ष चार में रह
ने वाली टीम चैंपियन्स लीग में जगह बनाएंगी।
मैनचेस्टर सिटी (83 अंक) और लिवरपूल (82 अंक) पहले दो स्थानों पर काबिज हैं जबकि चेल्सी (66 अंक) तीसरे स्थान पर है। चेल्सी को अपने पिछले मैच में एवर्टन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
इन सभी टीम को प्रीमियर लीग में अभी चार-चार मैच खेलने हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट