Saturday , September 21 2024

रुचिरा ग्रीन अर्थ का 2025 तक 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य..

रुचिरा ग्रीन अर्थ का 2025 तक 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य..

मुंबई, 09 मई । लिथियम-आयन बैटरी कंपनी रुचिरा ग्रीन अर्थ को तेजी से बढ़ते घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में लिथियम-आयन बैटरियों की बढ़ती मांग से 2025 तक अपने राजस्व के 500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की तेजी से बढ़ती मांग और लिथियम आयन बैटरी की बढ़ती खपत के कारण रुचिरा ग्रीन अर्थ को अगले तीन साल में तेज वृद्धि की उम्मीद है।

रुचिरा ग्रीन अर्थ के निदेशक दीपन गर्ग ने कहा, ‘‘हम अगले तीन वर्षों में 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कुछ बड़े मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को अपने साथ ला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी पहले ही अत्याधुनिक लिथियम बैटरी के विनिर्माण और असेंबलिंग के लिए बुनियादी ढांचा स्थापित कर चुकी है। हम माह-दर-माह अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट