Saturday , September 21 2024

एलआईसी ने तय किया आईपीओ का इश्‍यू प्राइस, 17 मई को स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर हो सकती है लिस्टिंग….

एलआईसी ने तय किया आईपीओ का इश्‍यू प्राइस, 17 मई को स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर हो सकती है लिस्टिंग….

नई दिल्‍ली, 13 मई। एलआईसी ने आईपीओ के एक शेयर की कीमत 949 रुपये तय की है। सूत्र के मुताबिक इस कंपनी का ऑफर 17 मई को शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा। सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है। एलआईसी को भेजे गए मेल का अभी रिस्‍पांस नहीं आया है। सरकार की इस आईपीओ के जरिए 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एलआईसी के आईपीओ को बंद होने से पहले निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला। खासकर विदेशी फंडों ने अंतिम समय में इसे सब्‍सक्राइब किया। एलआईसी ने अपने कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों को ऑफर प्राइस पर 45 रुपये का डिस्‍काउंट दिया था। जबकि पॉलिसी होल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट मिला था। कंपनी ने ऑफर का प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये के बीच रखा था। 9 मई को बिडिंग खत्‍म होने तक कंपनी के आईपीओ को 2.95 गुना ओवर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था। सरकार ने इस आइपीओ में करीब 3.5 फीसद हिस्‍सेदारी बेची है। 66 साल पुरानी कंपनी बीमा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। पॉलिसी जारी करने की बात करें तो करीब 280 मिलियन पॉलिसी कंपनी दे चुकी है। 2020 में प्रीमियम कलेक्‍शन के मामले में यह पांचवीं वैश्विक बीमा कंपनी रही हैं। एलआईसी का आईपीओ बंद होने पर वित्त मंत्रालय के दीपम विभाग के सचिव टीके पांडे ने कहा था कि एलआइसी आइपीओ आत्मनिर्भर भारत का आइपीओ है क्योंकि इसने यह साबित किया है कि घरेलू निवेशकों की क्षमता बढ़ गई है और अब हम किसी आइपीओ की सफलता के लिए विदेशी निवेशकों पर निर्भर नहीं हैं। एलआइसी आइपीओ का प्राइस बैंड बाजार में हो रहे उथल-पुथल को देखते हुए नहीं तय किया गया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट