सलमान खान-पूजा हेगड़े की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू..

मुंबई, 14 मई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू हो गयी है। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को चर्चा में है। फिल्म में सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। पूजा हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह सलमान खान का लकी ब्रेसलेट पहने दिखाई दे रही हैं। पूजा हेगड़ ने कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए लिखा, शूट शुरू हो चुका है। कभी ईद कभी दीवाली में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा, सलमान के बहनोई आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘कभी द कभी दीवाली’ एक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर होगी। इसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal