मोदी ने की मायादेवी मंदिर में दर्शन, पूजा….

लुम्बिनी/नई दिल्ली, 16 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां बैशाख बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां भगवान बुद्ध के जन्मस्थान पर मायादेवी के मंदिर में जाकर दर्शन एवं पूजन किया।
श्री मोदी करीब साढ़े दस बजे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा और उनकी पत्नी आरज़ू राणा देऊबा के साथ मायादेवी मंदिर में पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक धरोहर घोषित इस मंदिर में श्री मोदी ने भ्रमण करके मंदिर की जानकारी प्राप्त की और मायादेवी की पुरातात्विक मूर्ति को पुष्पांजलि अर्पित की और कुछ देर बैठकर मंत्रोच्चार के बीच प्रार्थना की।
मंदिर में लामाओं ने दोनों प्रधानमंत्रियों एवं श्रीमती देऊबा को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। वहीं श्री मोदी और श्री देऊबा ने लामाओं को भेंट अर्पित की। बाद में श्री मोदी ने मंदिर के बाहर बने विशेष कुंड एवं बगीचे के दर्शन किये और वर्ष 2015 में उनके द्वारा दिये गये बोधिवृक्ष के पौधे के पास गये और उसका जलसिंचन किया।
वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इसी दिन उन्होंने ज्ञान की प्राप्ति की थी और इसी दिन उनका महापरिनिर्वाण हुआ था। इस दिन को भगवान बुद्ध के त्रिविध के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस मंदिर के समीप 2013 में एक पुरातात्विक उत्खनन में 550 ईसा पूर्व से पहले के एक वृक्ष मंदिर के अवशेष मिले हैं जिसे बौद्ध संरचनाओं का प्रथम प्रमाण और भगवान बुद्ध के जीवन के पहले साक्ष्य के रूप में देखा जा रहा है।
मायादेवी मंदिर की सबसे पहले 1896 में खड्ग शमशेर राणा और अंग्रेज़ अधिकारी एंटनी फुदेर ने खोज की थी। इसके बाद केशव शमशेर राणा ने 1939 में इसका निर्माण कराया और 2003 में लुम्बिनी विकास ट्रस्ट ने इसका जीर्णोद्धार कराया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal