मुजफ्फरनगर में लापता महिला का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया…

मुजफ्फरनगर, 16 मई । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव से पुलिस ने एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
अधिकारियों के अनुसार, मेरठ जिले से 13 मई से लापता हरिश्चंद्र की पत्नी सरोज देवी का शव सोमवार को मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में मिला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इस बीच, मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कुछ बदमाशों ने की है।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के अलीपुर की रहने वाली सरोज देवी 13 मई को एक समारोह में गई थीं और तब से वापस नहीं लौटीं। सरधना थाने में उनकी गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal