मारियुपोल में यूक्रेन का मिशन समाप्त….

कीव, 17 मई। यूक्रेन की सेना ने मंगलवार तड़के मारियुपोल शहर में अपने ‘लड़ाई मिशन’ को समाप्त करने की घोषणा की।
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा, ‘‘मारियुपोल की रक्षा करने वाली सेना ने अपने लड़ाई मिशन को पूरा कर लिया है।’’ सर्वोच्च सैन्य कमान ने अजोवस्टल स्टील प्लांट में तैनात टुकडियों के कमांडरों को अपने जवानों रक्षा करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मारियुपोल के रक्षक हमारे समय के नायक हैं। उन्हें इतिहास उन्हें हमेशा याद रखेगा। इसमें विशेष रूप से ‘आजÞोव’ इकाई, यूक्रेन के नेशनल गार्ड की 12 वीं ब्रिगेड, मरीन की 36 वीं ब्रिगेड, सीमा रक्षक, पुलिस स्वयंसेवकों, मारियुपोल की प्रादेशिक रक्षा शामिल हैं।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal