फिलीपींस में तेज भूकंप का झटका, रिएक्टर स्केल पर 6.1 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता..

मनीला, 22 मई फिलीपींस में रविवार सुबह लुजोन के मुख्य फिलीपीन द्वीप पर बटांगस प्रांत में भूकंप महसूस किया गया। फिलीपीन इंस्टीट्यूट आफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलाजी के अनुसार भूकंप कैलाटगन शहर से लगभग 21 किमी उत्तर-पश्चिम में 132 किमी की गहराई पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मैग्नीट्यूड रही।
जानकारी के अनुसार टेक्टोनिक भूकंप के बाद भूकंप के झटके और आएंगे और नुकसान होने की आशंका है। प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ अपने स्थान के कारण फिलीपींस में लगातार भूकंपीय गतिविधि होती रहती है। भूकंप के झटके मेट्रो मनीला और बुलाकान और ओरिएंटल मिंडोरो प्रांतों में भी महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी के नुकसान या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप बुंगाहन से एक किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में आया, जिसका केंद्र 129.0 किमी की गहराई पर था, जिसे शुरू में 13.9517 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 120.6771 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया था। फिलीपींस में कुछ ही महीनों में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले शनिवार को रात 9:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) भी फिलीपींस के बुंगाहन में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इसमें भी कोई नुकसान की खबर नहीं थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal