ठगी का शिकार हुईं ‘कुंडली भाग्य’ की श्रद्धा आर्या..

मुंबई, 24 मई । टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री व कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या हाल ही में एक ठगी की शिकार हो गईं है। इसकी जानकारी खुद श्रद्धा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है और बताया है कि कैसे उन्हें एक इंटीरियर डिजाइनर ने ठगा है। श्रद्धा ने अपनी पोस्ट में डिजाइनर का नाम बताते हुए लिखा-‘वह इंटीरियर डिजाइनर, जिसके बारे में मुझे लगा था कि मैं उसपर भरोसा कर सकती हूं, उसने मेरा भरोसा तोड़ दिया और घर की फिटिंग और बाकी सामानों के साथ फरार हो गया। जबकि मैंने 95 प्रतिशत फीस चुका दी थी, जो कि उसने खुद मुझसे बताई थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह चीज मेरे साथ हुई है।’ रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा आर्या ने अपनी शादी के बाद घर की सजावट के लिए ऑनलाइन एक इंटीरियर डिजाइनर की खोज की थी। डिजाइनर ने कहा था कि वह चार महीने में सारा काम खत्म कर देगा लेकिन 95 प्रतिशत फीस देने के बाद भी डिजाइनर ने अपना काम खत्म नहीं किया और अब श्रद्धा के पैसों के साथ-साथ घर की सजावट के लिए ख़रीदे गए अन्य सामानों के साथ भी फरार हो गया है। वहीं इस ठगी से श्रद्धा अब तक सदमें में हैं वहीं उनके फैंस भी हैरान हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal