उड़ान कैपिटल ने एक साल में किराना दुकानों को 1,600 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया…

नई दिल्ली, 27 मई। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी, उड़ान कैपिटल ने उड़ान मंच पर पंजीकृत किराना दुकानों को 1,600 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है और 180 दिनों के भीतर वितरित राशि का 99.8 प्रतिशत हिस्सा एकत्र किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उड़ान कैपिटल के प्रमुख चैतन्य अदापा ने बताया कि कर्ज लेने वाले 40 प्रतिशत खुदरा विक्रेताओं ने पहले कभी किसी वित्तीय संस्थान से कर्ज नहीं लिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस क्षेत्र को लेकर गहरी समझ विकसित करने में सक्षम हुए हैं – और उन्हें प्रभावी ढंग से सेवा देने के लिए बेहतर सत्यापन प्रक्रिया तथा संग्रह क्षमताओं का निर्माण किया है। नतीजतन, 180 दिनों के भीतर वितरित राशि का 99.8 प्रतिशत हिस्सा वापस एकत्र किया जा सका है।’’ उड़ान कैपिटल ने आवेदन के 24 घंटों के भीतर लगभग 15,000 किराना विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने का दावा किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal