बहराइच : कर्नाटक से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, 06 मरे, 10 घायल..

बहराइच, 29 मई। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के थाना मोतीपुर इलाके में लखीमपुर-बहराइच राज्य मार्ग पर रविवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कर्नाटक से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जा रहे एक वाहन की ट्रक से जोरदार टक्कर में 06 श्रृद्धालुओं की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार कर्नाटक से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 2 महिलाओं समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से चार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह सभी श्रद्धालु कर्नाटक से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को वाहन से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal