दिनेश विजान की पार्टी में सितारों का मेला..

मुंबई, 29 मई । बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता दिनेश विजान की बहन पूजा विजान की शादी हाल ही में संपन्न हुई है। फिल्म निर्माता ने बीती रात अपनी बहन की शादी के बाद शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। जहां फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने शिरकत की और जश्न में चार चांद लगा दिए। फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी इस पार्टी में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ एंट्री की और पार्टी में जमकर मस्ती की।
इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में अदाकारा कृति सेनॉन बेहद खूबसूरत काले रंग का लहंगा पहनकर पहुंची थी,जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। वहीं पार्टी में अभिनेता राजकुमार राव अपनी अभिनेत्री पत्नी पत्रलेखा के साथ पहुंचे और पार्टी में चार चांद लगाए। पार्टी में फिल्म अभिनेता विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बिना अकेले ही नजर आये। इस खास मौके पर फिल्म स्टार डायना पेंटी भी नजर आईं। बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी ब्लैक कलर के सूट में पोज देते नजर आए ।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal