Saturday , September 21 2024

लगातार 31 मैच जीतनी वाली स्वियातेक का ध्यान रिकॉर्ड की जगह अपने मैचों पर..

लगातार 31 मैच जीतनी वाली स्वियातेक का ध्यान रिकॉर्ड की जगह अपने मैचों पर..

पेरिस, 29 मई । लगातार 31 मैच जीत चुकी शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कहा कि उनका ध्यान रिकॉर्ड की जगह यहां फ्रेंच ओपन के अपने मैचों पर लगा है।

पूर्व रोलां गैरां चैम्पियन (2020) स्वियातेक को तीसरे दौर के मैच में मोंटेनेग्रो की खिलाड़ी से डानका कोविनिच से दूसरे सेट में टक्कर मिली लेकिन उन्होंने अपना ध्यान नहीं भटकने दिया और 6-3 7-5 जीत के अपने रिकॉर्ड में सुधार किया।

पोलैंड की इस 20 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘इन आंकड़ों के बारे में सोचने से कोई मदद नहीं मिलेगी। मैं यहां अपने खेल पर ध्यान देने के साथ इससे जुड़ी समस्याओं का हल ढूंढना चाहती हूं।’’

विश्व रैंकिंग में 95वें स्थान पर काबिज कोविनिच ने भी स्वियातेक की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैंने उससे इस लय को जारी रखने के लिए कहा। यह टेनिस, हमारे खेल के लिए शानदार है। उसमें कुछ ऐसा खास है जो हम सब के पास नहीं है।’’

स्वियातेक के सामने अगले मैच में चीन की झेंग किनवेन की चुनौती होगी। अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही इस 19 साल की झेंग ने कहा, ‘‘मैं उसके (स्वियातेक) खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’’

स्वियातेक को अपनी पिछली हार का सामना 16 फरवरी को दुबई में चौथे दौर में करना पड़ा था। तब 2017 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन जेलेना ओस्टापेंको ने उन्हें हराया था। उसके बाद से अजेय रही इस खिलाड़ी ने मौजूदा सत्र में 15 सेट को 6-0 के अंतर से जीता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट