ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक में 1,700 करोड़ रुपये निवेश करेगी सऊदी निवेशक फर्म..

मुंबई, 02 जून । सऊदी अरब स्थित वैश्विक निवेशक फर्म अब्दुल लतीफ जमील ने ग्रीव्ज कॉटन की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में 22 करोड़ डॉलर (लगभग 1,700 करोड़ रुपये) का निवेश करने की प्रतिबद्घता जताई है।
ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस निवेश समझौते के तहत शुरुआत में जमील 15 करोड़ डॉलर का निवेश कर कंपनी में 35.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। इस तरह वह कंपनी की दूसरी बड़ी शेयरधारक बन जाएगी। बयान के मुताबिक, इस निवेश राशि का इस्तेमाल नए उत्पाद बनाने, ब्रांड निर्माण एवं विनिर्माण क्षमता बढ़ाने में किया जाएगा। ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फिलहाल इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 62,000 ई-वाहनों की बिक्री के साथ 128 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि हासिल की है।
निवेशक फर्म अब्दुल लतीफ जमील के उपाध्यक्ष हसन जमील ने कहा, ‘हम भारतीय ई-मोबिलिटी बाजार में एक महत्वपूर्ण समय पर ग्रीव्ज इलेक्ट्रिक में निवेश करने जा रहे हैं।’ ग्रीव्ज कॉटन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेश बासवनहल्ली ने कहा, ‘अब्दुल लतीफ जमील से मिलने वाला यह निवेश स्वच्छ, टिकाऊ एवं किफायती परिवहन समाधान लाने की दिशा में एक अहम कदम है। इसकी मदद से हम अपने ग्राहकों एवं शेयरधारकों को मूल्यपरक योगदान कर पाएंगे।’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal