मिलर और डूसन का कारनामा, टी-20 क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी..

नई दिल्ली, 10 जून । भारत के खिलाफ यहां अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। इन दोनों ने 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे विकेट के लिए 131 रन की नाबाद मैच जिताने वाली साझेदारी की, जो टी20 अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में (केवल पूर्ण सदस्य पक्ष) चौथे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।
डूसन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जबकि मिलर ने 31 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से जीत दिलाई। डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के नाम टी-20 क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों ने वर्ष 2016 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रन की साझेदारी की थी। वार्नर ने 40 गेंदों में 77 रन और मैक्सवेल ने 43 गेंदों में 75 रन बनाए थी। साथ ही भारत के खिलाफ 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना अब तक का सबसे बड़ा रन-चेज़ पूरा किया।
दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले जोहान्सबर्ग में 2007 टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। अफ्रीकी टीम ने 2015 और 2018 में टीम इंडिया के खिलाफ क्रमश: 200 और 189 रनों के योग का पीछा किया था। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में मिलर और डूसन की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलर ने 31 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए, वहीं डूसन ने 46 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की बदौलत 75 रन बनाए।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal