Sunday , September 22 2024

आर्थिक विकास को लेकर वैश्विक रुख से सेंसेक्स-निफ्टी में कोहराम..

आर्थिक विकास को लेकर वैश्विक रुख से सेंसेक्स-निफ्टी में कोहराम..

मुंबई, 10 जून । यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की ब्याज दर वृद्धि पर दिशानिर्देश और अमेरिका में महंगाई के जारी होने वाले आंकड़े से वैश्विक आर्थिक विकास की गति को लेकर घबराए निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी में कोहराम मच गया।

ईसीबी ने गुरुवार को कहा कि वह वर्ष 2011 के बाद अगले महीने ब्याज दरों में पहली बार वृद्धि करेगा। ऐसा अनुमान है कि अमेरिका में शुक्रवार को जारी होने वाले आंकड़े में यदि खुदरा महंगाई बढ़ने की गति तेज रही तो फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दरों में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसे में वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार को लेकर घबराए निवेशकों की बिकवाली से विदेशी शेयर बाजार दो सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गए।

इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.25, जर्मनी का डैक्स 1.46, जापान का निक्केई 1.49 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.29 प्रतिशत की गिरावट पर रहा। वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.42 प्रतिशत की बढ़त रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.84 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 54,303.44 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.30 अंक का गोता लगाकर 16,201.80 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप भी 0.64 प्रतिशत टूटकर 22,490.32 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत गिरकर 25,857.42 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3429 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2010 में बिकवाली जबकि 1298 में लिवाली हुई वहीं 121 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 37 कंपनियां लुढ़क गईं जबकि शेष 13 में तेजी रही। बीएसई में दूरसंचार समूह की 0.12 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर 19 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान ऊर्जा 2.01, वित्त 2.02, आईटी 2.09, यूटिलिटीज 1.40, बैंकिंग 1.81, धातु 1.50, पावर 1.30, रियल्टी 1.27, टेक 1.87 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.09 प्रतिशत गिरे।

सियासी मीयर की रिपोर्ट