दिनेश विजन की ‘सेक्टर 36’ में दिखेंगे विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल…

मुंबई, 13 जून । अभिनेता विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल आगामी फिल्म ‘सेक्टर 36’ में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
फिल्म निर्माता दिनेश विजन की ‘मैडडॉक फिल्म्स’ इसका निर्माण कर रही है जो ‘स्त्री’ और “बदलापुर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं इसका निर्देशन आदित्य निम्बालकर करेंगे जो मेघना गुलज़ार की ‘तलवार’ फिल्म के लेखकों में शामिल थे।
मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें फिल्म की घोषणा की गई है।
अभिनेता ने लिखा, “दिनेश विजन पेश करते हैं ‘सेक्टर 36’ जो क्राइम थिलर है और सच्ची घटनाओं पर आधारित है।”
इसके लेखक बोधायन रॉयचौधरी हैं और इसकी शूटिंग सोमवार से शुरू हो गयी।
मैसी ‘फॉरेंसिक: द ट्रूथ लाइज़ विदइन” में भी दिखेंगे जबकि डोबरियाल को जान्हवी कपूर अभिनीत ‘गुड लक जेरी’ और मैडडॉक फिल्म्स की ‘भेड़िया’ में भी नज़र आएंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal