डब्ल्यूटीओ की बैठक को एक दिन के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव..

जिनेवा, 15 जून । विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का मंत्रीस्तरीय सम्मेलन एक और दिन तक जारी रह सकता है क्योंकि सदस्य देशों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। वैसे यह बैठक बुधवार को समाप्त होने वाली थी।
सूत्रों ने बताया कि डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला ने मंत्रीस्तरीय बैठक को एक दिन के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
संगठन के सदस्य देश यहां पर मछली पकड़ने की सतत व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार की सब्सिडी पर विचार करने और कोविड-19 संबंधी पैकेज पर बात करने के लिए एकत्रित हुए हैं।
भारत ने खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए अनाज के सार्वजनिक भंडारण के मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में धीमी गति को लेकर चिंता व्यक्त की है।
बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal