जापान के पीएम के साथ संभावित बैठक पर बोले यूं, कुछ भी तय नहीं हुआ..

सोल, 15 जून । दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच संभावित बैठक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस पर यूं ने बुधवार को कहा कि इस महीने स्पेन में नाटो की बैठक से अलग जापान के पीएम संग मुलाकात को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।
यूं ने संवाददाताओं से कहा, इस पर बातचीत करने से पहले कुछ भी पुष्टि करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति 29-30 जून को नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मैड्रिड जाएंगे। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह किशिदा से मिल सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह मुलाकात दो सालों बाद की पहली मुलाकात होगी। दरअसल, टोक्यो के कोरियाई प्रायद्वीप के 1910-45 के औपनिवेशिक शासन से जुड़े ऐतिहासिक मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal