बरेली में ट्रक-कार में भिड़ंत, पांच मरे…

बरेली, 21 जून । उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिल्ली लखनऊ हाईवे ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लाेगों की मौत हो गयी। कार सवार उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे और हरदोई के बिलग्राम जा रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि लालपुर चौकी अहलादपुर बड़ा बाईपास पर भोर करीब 3:30 बजे दो कारो से उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले युवक हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बे में जा रहे थे कि इस अचानक एक स्विफ्ट कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुयी दूसरी साइड में पहुंच गई । इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कार की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस टक्कर में कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई।
उन्होने बताया कि हादसे में मृत लोगों की पहचान कर ली गयी है जिनमें सगीर (35),मुजम्मिल (36), ताहिर (40),इमरान खान (38) और फरीद (35) शामिल है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal