एमजी मोटर इंडिया ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए सीमेंस के साथ साझेदारी की..

नई दिल्ली, 21 जून एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्पादकता बढ़ाने, ऊर्जा और लागत बचाने और उत्सर्जन को कम करने के लिए सीमेंस के साथ साझेदारी की है।
इस साझेदारी के तहत अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा।
एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां ऊर्जा संरक्षण के लिए अत्याधुनिक डिजिटल समाधान विकसित करने में सहयोग करेंगी।
एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (विनिर्माण) रवि मित्तल ने कहा, ‘‘सीमेंस के साथ हमारी साझेदारी औद्योगिक डिजिटलीकरण और इंटेलिजेंट विनिर्माण पर केंद्रित है। यह साझेदारी कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने, उत्पादन क्षमता बढ़ाने और ऊर्जा तथा लागत में बचत के समाधान मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal