जीई रिन्यूवेबल्स ने 180 मेगावॉट की बजोली जल-विद्युत परियोजना शुरू की,..

नई दिल्ली, 06 जुलाई। जीई पॉवर इंडिया लिमिटेड से जुड़े जीई रिन्यूवेबल्स एनर्जी के पनबिजली कारोबार के तहत हिमाचल प्रदेश के बजोली में 180 मेगावॉट की जल-विद्युत परियोजना शुरू कर दी गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 60-60 मेगावॉट की तीन इकाइयां मार्च 2022 से बिजली का उत्पादन कर रही हैं जब इस परियोजना को ग्रिड से जोड़ा गया था।
इसमें बताया गया कि यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रावी नदी पर स्थित है।
जीएमआर एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय बार्डे ने कहा, ‘‘जीई हाइड्रो पॉवर सॉल्यूशंस के दल ने जल उपलब्धता के 11 दिन के भीतर तीनों इकाइयां शुरू कर दीं।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal