Saturday , September 21 2024

जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने खत्म की ‘बवाल’ की एम्सटर्डम शेड्यूल की शूटिंग

जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने खत्म की ‘बवाल’ की एम्सटर्डम शेड्यूल की शूटिंग

मुंबई, 06 जुलाई । जान्हवी कपूर और वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग बीते दिनों नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में चल रही थी। लेकिन अब दोनों ही कलाकारों ने यहां की शूटिंग पूरी कर ली है। अब दोनों फिल्म के आगे की शूटिंग पोलैंड में करेंगे। इसकी जानकारी वरुण -जान्हवी ने खुद सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।

‘बवाल’ का ऐलान इसी साल हुआ था और अप्रैल में इसकी शूटिंग भी मेकर्स ने शुरू कर दी थी। यह पहला मौका है जब वरुण धवन और जान्हवी कपूर साथ में बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे। साजिद नाडियाडवाला निर्मित इस फिल्म का निर्देश

न नितेश तिवारी कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट