बस की चपेट में आने से छात्र की मौत…

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई । कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक छात्र की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा छात्र सुधीर सिंह (24) अपनी सहपाठी लवली देवी को स्कूटी पर बैठाकर प्रयागराज से फतेहपुर जिले के बेलाई गांव स्थित अपने घर आ रहा था।
रास्ते में कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में एक निजी बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दौरान बस के पहिए के नीचे आकर उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में लवली देवी भी घायल हो गयीं। उन्हें मूरतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस का पीछा कर उसके चालक को पकड़ लिया है। मृत छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal