प्रधानमंत्री नौसैन्य नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन की संगोष्ठी को संबोधित करेंगे..

नई दिल्ली, 17 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौसैन्य नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (एनआईआईओ) की संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ को सोमवार को यहां संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम का अहम स्तंभ रक्षा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता हासिल कर रहा है। इसने कहा कि मोदी इस प्रयास को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम में ‘‘स्प्रिंट चैलेंजेज’’ की शुरुआत भी करेंगे।
इस कवायद का उद्देश्य भारतीय नौसेना में स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर एनआईआईओ, रक्षा नवाचार संगठन (डीआईओ) के साथ मिलकर भारतीय नौसेना में कम से कम 75 नई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों और उत्पादों को अपनाना चाहता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता को हासिल करने की ओर भारतीय उद्योग और अकादमिक क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करना है। दो दिवसीय इस संगोष्ठी में उद्योग, अकामदिक क्षेत्र, सेवाओं और सरकार के नेताओं को रक्षा क्षेत्र के लिए सुझाव देने के वास्ते एक मंच उपलब्ध होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal