हिंदुस्तान जिंक को 30 किलो टन का जिंक अलॉय संयंत्र लगाने की मंजूरी मिली : सीईओ..

नई दिल्ली, 17 जुलाई। वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का इरादा जिंक अलॉय उत्पादन में अपनी पैठ बढ़ाने का है। हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने कहा है कि कंपनी को जिंक अलॉय के उत्पादन के लिए सालाना 30 किलो टन के संयंत्र की स्थापना की मंजूरी मिल गई है। इस कदम से कंपनी मूल्यवर्धित जिंक अलॉय उत्पादों का उत्पादन कर सकेगी और घरेलू बाजार में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के उत्पाद उतार सकेगी।
मिश्रा ने कंपनी की 2021-22 की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘हम अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर हम जिंक अलॉय उत्पादन में अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। हमें हिंदुस्तान जिंक अलॉय प्राइवेट लि. (एचजेडएपीएल) के लिए 30 किलो टन के संयंत्र की स्थापना के लिए मंजूरी मिल गई है।’’ एचजेडएपीएल हिंदुस्तान जिंक की अनुषंगी कंपनी है। सूत्रों ने बताया कि यह संयंत्र राजस्थान के दरीबा में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी को निदेशक मंडल से दीर्घावधि की 200 मेगावॉट क्षमता तक नवीकरणीय ऊर्जा विकास योजना के लिए भी मंजूरी मिल गई है। यह कंपनी के शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य के अनुरूप है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal