सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर गौरी केदारेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान..

वाराणसी, 17 जुलाई। सावन माह के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। हिंदुओं की आस्था को सेवा और स्वच्छता में परिणित करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं ने केदार घाट स्थित गंगा किनारे बाबा की कचहरी के साथ ही संपूर्ण परिसर की साफ सफाई की। कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण सहित केदार घाट की सीढ़ियों को भी चमकाया। इसके बाद गंगा तलहटी से निष्प्रयोज्य सामग्रियों को निकाल कर कूड़ेदान तक पहुंचाया।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में श्रमदान के पूर्व टीम के सदस्यों ने समृद्धिशाली, आत्मनिर्भर व आरोग्य भारत की कामना से भगवान गौरी केदारेश्वर की आरती उतारी। बाबा केदारनाथ का गंगाभिषेक करके निर्मलीकरण की प्रार्थना की। राजेश शुक्ला ने बताया कि पुरातन काशी नगरी सनातनी संस्कृति का केंद्र रही है। हिंदुओं की अटूट आस्था को सेवा और स्वच्छता में परिणित करके शिवालयों का संरक्षण किया जा सकता है। आम जनमानस से अपील है कि स्वच्छता ही सेवा है के मंत्र को अपने आचरण में शामिल करें। अभियान में बीना गुप्ता, सुषमा जायसवाल, नगीना पांडेय, संगीता मिश्रा, सुनीता देवी सरस्वती मिश्रा, काजल चंदानी लविश चंदानी, शिव साहनी आदि ने भागीदारी की।
शिवभक्त पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार का बड़ी ही आतुरता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। अपने ईष्ट देवाधिदेव महादेव के प्रति भाव को प्रकट करने का हर किसी का अलग अंदाज है। श्री लाट भैरव भजन मंडली भी श्रावणी सोमवार के अभिनंदन में जुट चुकी है। रविवार को काशी खंड अंतर्गत छित्तनपुरा स्थित ॐकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंडली ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था के सदस्यों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग में स्थान रखने वाले ॐकारेश्वर महादेव के आकार व उकार स्वरूप के मंदिर में साफ-सफाई की। स्टील की रेलिंग से लेकर मंदिर के फर्श सहित शिलापट्ट को कपड़े से साफ किया गया। श्रमदान में शामिल शिवम अग्रहरि ने कहा कि मंदिर प्रांगण में जगह-जगह अति प्राचीन शिवलिंग ने काशी के कंकड़-कंकड़ में शंकर के होने का सुखद एहसास कराया। विग्रह को स्नानादि कराकर पूरे परिसर को पानी से धोया गया। स्वच्छता कार्य से प्रेरित होकर आसपास की महिलाओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। श्रमदान में केवल कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, रितेश कुशवाहा, रविशंकर, जय विश्वकर्मा, आकाश शाह, बबलू आदि ने भागीदारी की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal