कंगना ने फिल्म इमरजेंसी के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर किया..

मुंबई, 19 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के सेट से बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। कंगना ने फिल्म इमरजेंसी के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना ने बतौर निर्देशक अपनी जर्नी शेयर की हैं। कंगना ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ”यह मेरी बतौर निर्देशक फिल्म इमरजेंसी फिल्म का बीटीएस वीडियो है। जिसके फर्स्ट लुक ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है, मेरी टीम को इसके लिए धन्यवाद। हर दिन सपने सच हो रहे हैं, मेरे पास दुनिया के कुछ शानदार लोग मौजूद हैं, जिनकी वजह से ये फिल्म बन रही है।” फिल्म इमरजेंसी वर्ष 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगायी थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal