Sunday , September 22 2024

सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में सुधार के संकेत..

सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में सुधार के संकेत..

नई दिल्ली, 21 जुलाई । मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज सपाट शुरुआत की। हालांकि जैसे-जैसे कारोबारी गतिविधियां आगे बढ़ीं, शेयर बाजार में खरीदार भी एक्टिव होते नजर आए। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में मजबूती का रुख बनता दिखा। इस बीच थोड़ी- थोड़ी देर में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद लिवाली का जोर ज्यादा होने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में मजबूती बनी रही।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, टाटा कंस्ट्रक्शन्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से मजबूती का रुख बना हुआ है। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर गिरावट का सामना करते नजर आ रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 5.60 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 55,391.93 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 126.78 अंक लुढ़क कर 55,270.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स में तेजी आने लगी।

कारोबार के बीच में शेयर बाजार में रह-रह कर बिकवाली के झटके भी लगते रहे। इसके बावजूद सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 176.01 अंक की मजबूती के साथ 55,573.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 2.70 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 16,523.55 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी 36.95 अंक कमजोर होकर 16,483.90 अंक पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों के एक्टिव हो जाने से निफ्टी की चाल को भी सहारा मिला और ये सूचकांक बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 53.90 अंक की तेजी के साथ 16,574.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मिलीजुली शुरुआत की। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 55,427.53 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 40.80 अंक टूटकर 16,480 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर 55,397.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 180.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,520.85 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट