इटली में मंकीपॉक्स से प्रभावित होने वालों की संख्या 400 के पार पहुंची.

रोम, 24 जुलाई । इटली में मंकीपॉक्स के 400 से अधिक मामलों की पुष्टि हुयी है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के रोकथाम महानिदेशक जियानी रेज़ा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद यह जानकारी दी। श्री रेज़ा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इटली में अब तक 407 मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने शनिवार को घोषणा की कि मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का प्रतिनिधित्व करता है।
श्री घेब्रेयसस ने शनिवार को जोर देकर कहा कि मौजूदा समय में मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल है। उन्होंने कहा, “फिलहाल यह एक ऐसा प्रकोप है, जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में केंद्रित है।” उन्होंने इस संक्रमण से प्रभावित देशों से मिलकर काम करने, जागरूकता अभियान चलाने और भेदभाव के खिलाफ चेतावनी जारी करने का आह्वान किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal